सरकार में मुख्य सचिव डॉ एस एस संधू ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्य सचिव से वार्ता की।
बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ संधू के एनएचएआई के चेयरमैन रहते हुए नेपाली फार्म तिराहे पर टोल प्लाजा निरस्त कराए जाने को लेकर दिए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की नेपाली फॉर्म तिराहे पर दूसरा टोल प्लाजा लगाना औचित्यहीन था जिसको निरस्त कराने को लेकर एनएचएआई के चेयरमैन रहते हुए एसएस संधू ने अपना पूरा सहयोग दिया था।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर बातचीत की।वही श्री अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास एवं तैयारियों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों एवं प्रस्तावित योजनाओं को लेकर भी मुख्य सचिव से चर्चा की।