शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना मामलों को बढ़ता देख दिल्ली हाइकोर्ट ने आज मामले पर सुनवाई की| हाईकोर्ट ने दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की| इस दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई|

सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को दिल्ली में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों की मदद लेनी चाहिए| इस पर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि हम उच्चतम स्तर पर प्रक्रिया में हैं, हमारी सरकार इसे देख रही है और हम 15000 बेड लेकर आ रहे हैं| इसके बाद कोर्ट ने कहा कि अगर आप सेना से अनुरोध करते, तो वे अपने स्तर पर काम करते. उनका अपना बुनियादी ढांचा है| हाई कोर्ट ने कहा कि अस्पतालों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सामने आई ऑक्सीजन की कमी से जुड़े उनके अनुभवों से सीखना चाहिए और ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना करनी चाहिए|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें