शंखनाद INDIA/देहरादून

उत्तराखंड में आज से सभी सरकारी कार्यालयों को खोल दिया गया है| पिछले 6 दिनों से बंद सरकारी कार्यालयों में आज से कामकाज एक बार फिर शुरू हो चुका है| इस दौरान सभी सरकारी दफ्तरों में रोटेशन के आधार पर 50 फीसदी उपस्थिति के आधार पर ड्यूटी लगाई जाएगी।  दरअसल राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने पिछले 6 दिनों से सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए थे| सरकार की ओर से पहले सभी कार्यालयों को 23 से 25 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।

हालांकि बाद में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सरकारी कार्यालय बंद रखने की अवधि को 28 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। इसके बाद बुधवार को सरकार ने पहले एक मई तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया, लेकिन कुछ देर बाद ही अपने आदेश पर ही पलटफेर करते हुए उक्त आदेश को निरस्त कर नया आदेश जारी कर दिया गया। और 29 अप्रैल यानि आज से सरकारी दफ्तरों को खोलने के निर्देशस जारी कर दिए|

सचिव डॉ.पंकज कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश में ऐसी महिला कर्मचारी जिनके बच्चे दस साल से छोटे हैं, गर्भवती महिला कर्मचारी, 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी एवं गंभीर बीमार कर्मचारियों के बारे में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। अपरिहार्य स्थिति में ही इन कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जा सकेगा। इसके अलावा दिव्यांग कर्मचारियों को भी कार्यालय में उपस्थिति से छूट है। हालांकि शासकीयहित में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कर्मचारी को कार्यालय बुलाया जा सकता है। आदेश में बैठकों के बारे में कहा गया है कि जहां तक संभव हो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें की जाएं।