शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना स्थिति को लेकर आज सीएम तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट बैठक होगी| इस दौरान बैठक में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर चर्चा हो सकती है| साथ ही राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है| दरअसल इन दिनों राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं| हर रोज कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है| साथ ही मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| जिससे सरकार के कई मंत्री राज्य में लॉकडाउन लगाने के पक्ष में हैं| और इसी को लेकर आज तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी और इस बैठक में राज्य में लॉकडाउन लगाने को लेकर फैसला संभव है|

इससे पहले रविवार को कोरोना के हालातों को देखते हुए देहरादून में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है यह कर्फ्यू आज शाम से लागू होकर 3 मई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा| डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून में सोमवार 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का संचालन जारी रहेगा| देहरादून के अलावा पौड़ी, कोटद्वार, हल्द्वानी, चम्पावत आदि शहरों में भी आज से एक हफ्ते के लिए लॉडाउन लगाने का फैसला लिया गया है।

इसके अलावा सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए विवाह समारोह में लोगों की संख्या 50 तक सीमित कर दिया है। राज्य में हर रोज कोरोना के 4000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे है जबकि कोरोना के कारण मौत  का आंकड़ा भी हर रोज बढ़ रहा है| हालांकि अब देखना यह होगा कि आज होने वाली मंत्रीमंडल की बैठक में पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने पर सीएम की सहमति बनती है या फिर कुछ ही इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगाने को लेकर फैसला लिया जाता है|