शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड मे इन दिनों कोरोना के मामले  बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं| लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच आज बड़ी खबर सामने आई है|दरअसल कोरोना का सबसे ज्यादा असर राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है जिसे लेकर आज सरकार ने देहरादून में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है| देहरादून में 1 हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है| अगले 7 दिनों तक अब दून में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहे सिर्फ अति आवश्यक सेवाओँ को छूट दी गई है|

देहरादून में लॉकडाउन सोमवार 26 अप्रैल शाम सात बजे से शुरू होकर 3 मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। देहरादून जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून और छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमनटाउन में पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान फल सब्जी की दुकान, डेयरी बेकरी की दुकान, राशन की दुकान, सस्ते गल्ले की दुकान और पशु चारे की दुकान खुली रहेंगी। लेकिन यह दुकानें 4:00 बजे तक ही खुली रहेंगी। पेट्रोल पंप और गैस आपूर्ति के अलावा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी। आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को ही आवागमन में छूट रहेगी। हवाई जहाज ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट रहेगी|

उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं| साथ ही मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है| कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए सरकार लगातार राज्य में पाबंदियों को बढ़ा रही है| साथ ही कोरोना के नियमों को लेकर लोगों से सख्ती भी बरती जा रही है| उत्तराखंड में आज कोरोना के मरीजों में फिर तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है| आज राज्य में 4368 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है| अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,801 पहुंच गई है।

राज्य में अभी तक कोरोना के कारण 2,146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं राज्य में अब एक्टिव केस का संख्या 35864 पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज देहरादून में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 कोरोना संक्रमित मिले हैं।