शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड मे लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर आज पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाक़ात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में कोरोना हालातों को लेकर चर्चा की गई| पूर्व मुख्यमंत्री ने कोविड से निपटने के लिए अपने कार्यकाल में उठाए गए कदमों और कार्यों के अनुभव को सीएम के साथ साझा किया। पूर्व सीएम ने राज्य में कोविड से निपटने के लिए सहयोग के तौर अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की धनराशि देने का ऐलान किया है|

पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाह लोगों से सख्ती बरती जाए साथ ही सभी लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की जाए| सीएम से मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि कारोनाकाल के अनुभवों से यह निकलकर सामने आया कि हमें बिल्कुल भी इस महामारी से घबराना नहीं है। संयम बनाए रखना है और सावधानी के साथ आगे बढ़ना है।

बता दें कि उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं| साथ ही मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है| कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए सरकार लगातार राज्य में पाबंदियों को बढ़ा रही है| साथ ही कोरोना के नियमों को लेकर लोगों से सख्ती भी बरती जा रही है| उत्तराखंड में आज कोरोना के मरीजों में फिर तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है| आज राज्य में 4368 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है| अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,801 पहुंच गई है। राज्य में अभी तक कोरोना के कारण 2,146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं राज्य में अब एक्टिव केस का संख्या 35864 पहुंच गई हैं।