शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब लगातार खौफनाक रूप ले रहा है| हर रोज कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है| वहीं कोरोना संक्रमितों की बात करें तो राज्य में हर रोज कोरोना के मरीजों में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है| हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं| सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए कई कोशिश कर रही है लेकिन कोरोना का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है| वहीं अब कोरोना संक्रमण का असर सरकारी दफ्तरों में भी दिख रहा है जिसे लेकर सरकार ने तीन पहले सभी सरकारी कार्यालयों को 25 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी किए थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार ने इस अवधि को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया है| यानि अब सरकारी दफ्तर 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे| डॉ.पंकज कुमार पांडेय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।

सचिवालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं| जिसे लेकर सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी दफ्तरों को बंद कर वहां सैनिटाइजेशन अभियान के निर्देश दिए थे| अब सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 26 से 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।  इस दौरान विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे और मोबाइल फोन स्वीच ऑफ नहीं करेंगे। क्योंकि जरूरत पड़ने पर किसी भी समय  अधिकारी व कर्मचारी को कार्यालय बुलाया जा सकता है।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है| बीते दिन राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है| शनिवार को उत्तराखंड में 5 हजार के पार कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 81 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है| कोरोना संक्रमितों के साथ साथ मृत्यु का आंकड़ा भी हर रोज बढ़ रहा है| जो वाकई बेहद परेशान करने वाला है| लोग अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़प तड़प कर मर रहे हैं| कई लोगों को तो अस्पतालों बेड की कमी के चलते भर्ती ही नहीं किया जा रहा है| इस समय राज्य में हालात बेहद खराब हैं|

सरकार को जरूरत है कि जल्द से जल्द कोरोना से निजात पाने के लिए कुछ जरूरी और सख्त कदम उठाए जाएं| साथ ही अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी गौर किया जाए| हालांकि कोरोना को लेकर लोगों को खुद से भी जागरूक होने की बहुत जरूरत है| लोगों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए| आज भी राज्य में कई लापरवाह लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण बहुत तेजी फैल रहा है| कोरोना के लेकर लोगों को गंभीर होना होगा और सरकार द्वारा कोरोना से बचाव की जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका भी सख्ती से पालन करना होगा तभी संभव है कि कोरोना पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकती है|