शंखनाद INDIA/ टिहरी

उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपना खौफनाक रूप दिखा रहा है| हर रोज  कोरोना के मरीजों में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की रही है| सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना के मरीजों में कोई की नजर नहीं आ रही है| लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के कारण अब सरकार के आगे परेशानी आ रही है| नई टिहरी राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार छात्रावास में 95 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कॉलेज को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी कोरोना संक्रमितों को कॉलेज में ही आइसोलेट कर दिया गया है| छात्रावास में 240 छात्र-छात्राएं है। सभी की जांच की गई है। जिसमें 95 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिन छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें घर भेजा जा रहा है। बाकी भी को कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया है|

सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी ला रही है| गांव गांव तक पहुंचकर लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है| सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी राज्य में कोरोना के मरीजों में कोई कमी नहीं दिख रही है| अभीतक राज्य में सरकार कार्यालयों से लेकर स्कूल,कॉलेज में कोरोना के मरीज मिले हैं| कोरोना संक्रमितों का यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है| अगर हालात यही रहे तो सरकार के लिए कोरोना पर लगाम कसना बेहद मुश्किल हो जाएगा| कोरोना से बचाव के लिए लोगों को खुद जागरूक होना पड़ेगा और सरकार द्वारा जारी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा| आज भी कई बेपरवाह लोग कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बिना कोरोना के नियमों का पालन करें सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं| और यही कारण है  आज राज्य में स्थिति बेहद भयावह हो चुकी है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें