शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है| सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए कड़े नियमों और पाबंदियों को लागू कर रही है लेकिन फिर भी कोरोना के मरीजों में कोई कमी नहीं दिख रही है| इस कोरोना संकट में सरकार लोगों की सुविधा के लिए तमाम प्रयास भी कर रही है जिससे लोगों को इस संकट में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े| वहीं अब कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड सरकार ने पेंशनरों को बड़ी राहत दी है| उत्तराखंड में सरकार ने पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा किए जाने के लिए दी गई छूट की अवधि को बढ़ा दिया है| सरकार ने अब इस अवधि 30 जून तक बढ़ा दी है| वित्त सचिव अमित सिंह नेगी ने यह आदेश जारी किया है|
इस फैसले को लेकर वित्त सचिव अमित नेगी ने इस मामले में कोषागार, पेंशन और हकदारी निदेशक और सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं| दरअसल, राज्य सरकार के पेंशनरों को सेवानिवृत्ति महीने में और पारिवारिक पेंशनरों को पारिवारिक पेंशन मंजूर होने के महीने में साल में एक बार सत्यापन कराना होता है इसके लिए वह जीवन प्रमाणपत्र जमी करते हैं| लेकिन कोरोना संकट के देखते हुए सरकार ने इसकी अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है जिससे लोगों को कोरोना महामारी के इस दौर में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े|