शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहा है| लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य सरकार लगातार पाबंदियों को और कड़ा बनाती जा रही है| सरकार लगातार लोगो सो बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील कर रही है| कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून में शनिवार और रविवार को कोविड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है| जिसके तहत केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है| इसके अलावा अगर कोई बेवजह घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करेगी|

राजधानी देहरादून में आज और कल साप्ताहित कर्फ्यू रहेगा| इस दौरान केवल जरूरी सेवा प्रदाताओँ को ही आवागमन की अनुमति होगी| इसके अलावा अति आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को खुला रखने की अनुमति  दी गई है| जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के कोविड गाइडलाइन के पालन हेतू दिशा निर्देश जारी किए हैं| जिलाधिकारी ने कहा है कि अगर आवशस्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा कोई भी व्यक्ति बेवजह बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए|

कोविड कर्फ्यू के दौरान जिन आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है उनमें चिकित्सा, फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल और गैस आपूर्ति से जुड़े वाहन, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंप, टिफिन सर्विस, हवाई जहाज, ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले, सार्वजनिक हित के निर्माण कार्यों और उसमें काम करने वाले कार्मिकों व मजदूरों, औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को आई कार्ड दिखाने पर छूट दी गई है| कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है साथ ही बेवजह घर से बाहर न निकलने के भी निर्देश जारी किए गए हैं| कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार लगातार नियमों को कड़ा बना रही है| सरकार ने अब एक बार फिर विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या  को लेकर नया  आदेश जारी किया है जिसके तहत अब शादी में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है| इससे पहले यह संख्या 100 रखी गई थी|

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है| लगातार कोरोना के मामलों में रिकटर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी हो रही है| कोरोना संक्रमितों के मामले और मौत का आंकड़ा अब लोगों को डरा रहा है| राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4339 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 49 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है|  कोरोना का यह आंकड़ा वाकई  बेहद  परेशान करने वाला है| हालांकि इतनी तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को  बाद भी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाने से फिलहाल इंकार किया है| सरकार की तरफ से कहा गया है कि फिलहाल राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा बल्कि लोगों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा| साथ ही अगर कोई कोरोना के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें