शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
जहां एक ओर इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं आज पीएम मोदी ने देश के गरीबों के लिए इस संकट में एक राहत भरा ऐलान किया है| पीएम मोदी ने कोरोनाकाल में गरीबों की परेशानी को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो महीने मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है| केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि देश के 80 करोड़ लोगों को दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा| प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून महीने में लाभार्थियों को 5 किलो अनाज फ्री में मुहैया कराया जाएगा| इस काम के लिए भारत सरकार कुल 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी|
दरअसल, इस समय देश में कोरोना महामारी की जंग से हर कोई लड़ रहा है| इस कोरोनाकाल में लगभग सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हो चुकी है| ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी देश के गरीब लोगों के सामने है| कोरोनाकाल में गरीबों को रोजी रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है| गरीबों की इसी परेशानी को देखते हुए पीएम मोदी ने आज यह बड़ा ऐलान किया है जिसके बाद देश के गरीबों को रोजी रोटी के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा| पिछले साल भी देश की गरीब जनता को पीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मुहैया करवाया था|
पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान मार्च में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था तब इस योजना का ऐलान हुआ था। यह येाजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का हिस्सा थी। उस वक्त गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने 80 करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून 2020 के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज (गेहूं और चावल) और प्रति परिवार एक किलो दाल मुफ्त देने की घोषणा की थी। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर रहने वाले अनाज के कोटे के अतिरिक्त घोषित किया गया था। बाद में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार दिवाली और छठ पूजा तक कर दिया था। अब सरकार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लागू किया है। जिससे देश के 80 करोड़ लोगों को इस कोरोनाकाल में थोड़ा राहत मिल पाएगी|