शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

भारत सरकार के निर्देशों के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों की घोषणा कर दी है| सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया राज्य सरकारों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और प्राइवेट अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये रखी है| दरअसल, भारत सरकार ने हाल ही में वैक्सीनेशन के नए चरण का ऐलान किया है| इस चरण में राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल अब सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीद सकेंगे| इससे पहले यह वैक्सीन सिर्फ केंद्र सरकार ही खरीद रही थी और अलग-अलग राज्यों में इस वैक्सीन को बांटा जा रहा था| लेकिन अब राज्य सरकारें और प्राइवेट अस्पताल सीधे इस वैक्सीन को खरीद सकेंगे| हालांकि अभी भी 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार को मिलेगी|

इसके अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने भी अपनी रिसर्च में यह दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन ज्यादातर वैरियंट पर असरदार है| ये वैक्सीन कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से लड़ सकती है| आईसीएमआर ने बताया है कि यह वैक्सीन कोरोना के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन से भी लड़ने में कारगर है| बता दें कि कोवैक्सीन पूरी तरह से मेड इन इंडिया वैक्सीन है|