शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना  के मामले बढ़ रहे हैं| जिस कारण अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी एलटी भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। आयोग का कहना है कि फिलहाल यह परीक्षा नहीं होगी| जब राज्य में कोरोना के हालात सामान्य होंगे तब एलटी परीक्षा की तिथि फिर से जारी की जाएगी। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, उस हिसाब से परीक्षा कराना संभव नहीं है। लिहाजा, एलटी भर्ती परीक्षा फिलहाल स्थगित की जा रही है। हालात सामान्य होने के बाद दोबारा परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी।

इससे पहले शुक्रवार को ही मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एलटी परीक्षा को लेकर यह आदेश जारी किया था कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की एलटी भर्ती और अन्य परीक्षाओं के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी| अभ्यर्थी केवल अपने प्रवेश पत्र दिखाकर उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर पाएंगे| इसके अलावा जो उम्मीदवार कंटेनमेंट जोन में हैं, उन्हें जिला प्रशासन की मदद से कोरोना जांच करानी होगी। मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिन में जारी किए थे लेकिन शाम को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से परीक्षा को स्थगित करने का फैसला सुनाया गाऑ