शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली  
भारत में इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है। भारत, पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने के लिए तैयार हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कल हुई वर्चुअल मीटिंग के जरिए शीर्ष परिषद को इसकी जानकारी दी। बोर्ड के मुताबिक, उन्हें सरकार से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा को लेकर हरी झंडी मिल गई है। हालंकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है, कि प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जायेगी या नही। प्रशंसकों को लेकर संबंधित मंत्रालय जल्द ही इस पर फैसला लेगा। साथ ही यह भी बताया गया, कि टी20 विश्व कप नौ स्थानों पर होगा और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

इस बैठक में शामिल एक बीसीसीआई पदाधिकारी के मुताबिक टी-20 विश्वकप आईसीसी इवेंट है। इसे देखते हुए ही सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया के लिए वीजा को मंजूरी दे दी है। आने वाले महीनों में इस मामले पर और चर्चा होगी। इससे पहले पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने अल्टीमेटम दिया था कि बीसीसीआई को 31 मार्च तक पाकिस्तानी टीम के लिए वीजा की मंजूरी को लेकर अपना रूख साफ करना चाहिए।