शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है| हर रोज प्रदेश के कई इलाकों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है|  लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत सरकरा द्वारा पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है| सरकार लोगों से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही है| इसके अलावा लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील  भी का जी रही है| सरकार लगातार मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार उपयोग करने की  बात कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं आज भी लोग कोरोना महामारी को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं| लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे है जिस कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है|

वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को  देखते हुए तीरथ सरकार ने एक और बढ़ा फैसला लिया है| तीरथ सरकार की तरफ से प्रदेश में विवाह समारोह में जमा होने वाली भीड़ को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक अब विवाह समारोह में केवल 200 लोगों की ही अनुमति होगी| साथ ही जो लोग भी शादी में शामिल होने के लिए जाएंगे उन्हें कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा| शादी में शामिल होने वाले लोगों को मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा| सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अहम फैसला लिया है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने थोड़ा मदद मिल सके|

उत्तराखंड में सोमवार को 1,334 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि सात मरीजों की मौत हुई है। इनमें तीन मरीज एम्स ऋषिकेश और तीन श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती थे। इनके अलावा मैक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज की भी मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के एक बार फिर देहरादून में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं| देहरादून में 554 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 408 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा नैनीताल में 114, ऊधमसिंह नगर में 89, पौड़ी में 70, टिहरी में 56, रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में 7-7 और बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 3-3 लोग संक्रमित मिले हैं। हालांकि राज्य में 605 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के एक लाख, 10 हजार, 146 मामले आए हैं। इनमें 98492 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 7846 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1767 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।