शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में जंगलों की आग को बुझाने के लिए सरकार द्वारा चाहे कितनी भी कोशिश क्यों न की जा रही हो लेकिन जंगलों की आग थमने के बजाय बढ़ती चली जा रही है| जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है जंगलों में आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है| बीच में कुछ राहत के बाद एक बार फिर उत्तराखंड के जंगलों में आग भड़कने लगी है। पिछले 24 घंटे के अंदर पूरे प्रदेश में 50 नई घटनाएं सामने आई हैं जिससे वन संपदा को बेहद नुकसान पहुंचा है। इस दौरान गढ़वाल 47 और कुमाऊं में तीन घटनाएं हुईं। गढ़वाल में पौड़ी और टिहरी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

वहीं इस भयानक आग से लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है| कई क्षेत्रों में जंगल की आग रिहायशी इलाकों के पास पहुंच गई, जिससे ग्रामीणों और मवेशियों को खतरा बना हुआ है। हालांकि वन विभाग, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश  की जा रही है| बीते मंगलवार को हुई बारिश-बर्फबारी के बाद जंगलों में लगी आग से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन एक बार फिर से जंगल आग से धधकना शुरू हो गए हैं| लगातार बढ़ा रही जंगलों की आग अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं|

बीते 24 घंटों में राज्य में 50 घटनाओं में लगभग 60 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस दौरान गढ़वाल 47 और कुमाऊं में तीन घटनाएं हुईं। गढ़वाल में पौड़ी और टिहरी के जंगलों में सबसे ज्यादा आग के मामले सामने आ रहे हैं| श्रीनगर और नई टिहरी में वनों की आग ने अब विकराल रूप ले लिया है|  उत्तरकाशी और चमोली में भी कहीं-कहीं जंगल की आग वन विभाग के लिए चुनौती साबित हो रही है| इसके अलावा कुमाऊं में नैनीताल से लेकर बागेश्वर तक कई जगहों पर जंगलों में आग भयानक रूप ले रही है|

जंगलों में लग रही आग से वन पशु-पक्षी भी परेशान हैं| जंगलों की आग अब लोगों के घरों तक पहुंच रही है जिससे अब लोग डरने लगे हैं| बीते दिनों जंगलों में लगी आग से कुछ लोगों की मौत भी हुई थी ऐसे में अब लोग बेहद डरने लगे हैं और लगातार सरकार से जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की अपील कर रहे हैं|  हालांकि कई जगहों पर जंगलों में लगी आग का कारण खुद लोग भी बन रहे हैं| कई जगहों पर कुछ लोगों द्वारा ही जंगलों में आग लगाई जा रही है जिससे यह घटनाएं तेजी से बढ़ रही है| रविवार को श्रीनगर के पास पुलिस ने दो व्यक्तियों को आग लगाते हुए गिरफ्तार किया|

वहीं जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने डिफ्टी रेंजर पर बेल्ट से वार किया साथ ही वन बीट अधिकारी की वर्दी फाड़ दी। वन विभाग ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  इसके अलावा एक व्यक्ति नई टिहरी में जंगलों में आग लगाते हुए पकड़ा गया है|  जंगल की आग बुझाने को एनडीआरएफ की तीन टीमों का सहयोग लिया जा रहा है। चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में वन विभाग की टीम एनडीआरएफ के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटी हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों से सटे इलाकों में फायर ब्रिगेड भी सक्रिय है।

वन विभाग द्वारा उत्तराखंड के जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए चाहे कितने दावे किए जा रहे है लेकिन जिस तरह से जंगलों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है उससे वन विभाग के साले दावे फेल होते नजर आ रहे हैं| लगातार बढ़ रही इन आग की घटनाओं को लेकर सरकार को सख्त होना होगा| वन विभाग को जिम्मेदारी से इस ओर कदम बढ़ाने होंगे और जंगलों में लगी आग पर काबू पाना होगा| जिससे वन संपदा सहित प्रदेश के लोगों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें