शंखनाद INDIA/ देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा के ग्राम चोपड़ियाल में ‘मुख्यमंत्री त्वरित समाधान कार्यक्रम’ के तहत आयोजित रात्रि चौपाल में वर्चुअली प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम के सामने अपनी कई समस्याओं को रखा| सीएम ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया| सीएम ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को लेकर शीघ्र समाधान करने के निर्देश जारी किए|इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए रोजगार बढ़ाने पर जोर दिया| सीएम ने कहा कि महिलाएं स्वसहायता समूह और समितियां बनाकर स्वरोजगार प्राप्त करें साथ ही इस दिशा में जनजागरूकता भी लाएं।

सीएम ने कहा कि इस चौपाल का आयोजन इसीलिए किया जा रहा है जिससे लोग अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें और सरकार की तरफ से लोगों की समस्याओं पर गहनता से विचार कर उनका समाधान किया जाए| सीएम ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार जनता के हित के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनका आप सभी लाभ ले सकते हैं। सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि लोगों को प्रदेश में चल रही सभी योजनाओं से अवगत कराया जाए जिससे लोग उन योजनाओं का समय से लाभ ले सकें| इसके अलावा सीएम ने अधिकारियों से आमजनों की समस्याओँ पर गौर कर उन्हें जल्द निस्तारण करने के निर्देश भी जारी किए|