आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड के हरिद्वार आए हैं| कुंभ मेले कके कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मोहन भागवत शनिवार शाम को हरिद्वार पहुंचे थे| आज उनके दौरे का दूसरा दिन है| मोहन भागत ने आज हर की पैड़ी पर गंगा स्नान किया। हरकी पैड़ी पर स्नान के दौरान मोहन भागवत ने गंगा पूजा भी की| संघ प्रमुख को गंगा सभा से जुड़े विद्वान और पुरोहितों ने आरती करवाई| इससे पहले उन्होंने रविवार को हरिद्वार में सामजिक संस्थाओं द्वारा बनाए गए गंगा घाटों का लोकार्पण किया। उन्होंने हरिद्वार में अमरापुर घाट, सतनाम साक्षी घाट, भारत माता व शौर्य घाट का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने एक आश्रम का भी उद्घाटन किया।
इसके अलावा वह कुंभ मेले के कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए| मोहन भागवत ने कहा कि हमें अच्छे कामों को करने के लिए हमेशा प्रयासऱत रहना चाहिए| हमारे किए गए प्रयासों का फल हमारी आने वाली पीढ़ियों को मिलता है। इसके अलावा मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कोरोना काल का भी जिक्र किया| मोहन भागवत ने कहा कि कोरोना काल मे लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पॉलीथिन को रोकने के लिए हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन करना होगा। हम पॉलीथिन के मकड़जाल में फंस गए हैं, अब जरूरत है इससे बाहर आने की।संघ प्रमुख ने सभी से आह्वान किया कि हमें मिलकर पर्यावरण युक्त पॉलीथिन मुक्त देश बनाना है।