शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
70 के दशक की बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शशिकला का निधन हो गया है। 88 साल की शशिकला ने कल दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं और पिछले कुछ सालों से उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम करना भी बंद कर दिया था। शशिकला अपने जमाने की उन एक्ट्रेस में से हुआ करती थीं, जिन्होंने हीरोइन और विलेन दोनों का किरदार निभाया था। मराठी परिवार से ताल्लुक रखने वालीं शशिकला का पूरा नाम ‘शशिकला जावलकर’ था।
लगभग 100 फिल्मों में काम करने वाली शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 को सोलापुर में हुआ था। शशिकला की पहली फिल्म ‘जीनत’ थी, जो 1945 में आई थी। ‘जीनत’ के बाद उन्होंने ‘तीन बत्ती चार रास्ता’, ‘हमजोली’, ‘सरगम’, ‘चोरी-चोरी’, ‘नीलकमल’, ‘अनुपमा’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया था। उनकी मौत की खबर सुनते ही बाॅलीबुड में शोक की लहर छा गया है।