शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| प्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मरीज मिल रहे है जिससे कोरोना महामारी फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है| पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में 439 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही चार मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 16, चमोली व पिथौरागढ़ में दो, देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, पौड़ी में 11, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 17 संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में अब कोरोना से पीड़ित मृतकों की कुल संख्या 1725 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 101714 हो गई है। फिलहाल राज्य में 2638 मरीज सक्रीय हैं। हालांकि शनिवार को 176 मरीज सही होकर घर लौट गए हैं।प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य सरकार ने भी अब सख्त रूप अपना लिया है| सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर और ज्यादा अलर्ट हो गया है। सरकार की तरफ से अधिकारियों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं|
सीएम तीरथ सिंह रावत ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करवाने के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं | साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा गया है| सीएम ने दुर्गम क्षेत्रों में जो बुजुर्ग लोग कोरोना का टीका लगवाने में सक्षम नहीं हैं उनके लिए सुविधा करवाने के निर्दश जारी किए गए हैं| इसके अलावा सरकार ने लोगों से भी कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है|जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके|