शंखनाद INDIA/ देहरादून
टिहरी के कण्डीसौड़ स्थित मुख्य बाजार में जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाईटी लिमि० की शाखा में क्षेत्र के खाताधारकों ने नियमित जमाखातों की जमा रकम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया और जमा रकम लौटाने की मांग की। दरअसल, इस कंपनी में स्थानीय बाजारों सहित ग्रामीणों के सेकड़ों की संख्या में खाते हैं। यह कम्पनी लगभग छः वर्षों से कण्डीसौड़ क्षेत्र में बैंकिंग कार्य कर रही है। इस कंपनी में सैकड़ों लोग अपनी कमाई जमा कर रहे हैं। शुरूवात में तो सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन लॉकडाउन के बाद लोगों की शिकायतें बढ़ गई। लेकिन सोसाईटी प्रबन्धन बाजार से रकम उगाही करने वाले कार्यकर्ताओं के सिर गड़बड़ी का ठीकरा फोड़कर अपना पल्ला झाड़ दिया है।
इस गड़बड़ी को लेकर गरीब निवेशकों ने हताश होकर कंपनी के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं| मामले को लेकर व्यवसायी सोहन सिंह का कहना है कि मेरी पासबुक में दो लाख इकसठ हजार दर्ज हैं जबकि सोसाईटी कार्यालय से बताया जा रहा है कि आपके खाते में सिर्फ 27 हजार ही जमा हैं। वहीं खाताधारक नीरज राणा की पासबुक में आठ हजार दो सौ रुपये दर्ज हैं, जबकि सोसाईटी कार्यालय का कहना है कि केवल 1800 रुपये जमा हैं। इसी तरह दर्जनों निवेशकों द्वारा खातों में रकम की हेराफेरी की बात की गई है। जबकि सोसाईटी के कलैक्शन करने वालों से लेकर कार्यालय स्टाफ व एरिया मैनेजर सभी स्थानीय निवासी हैं। सोसाईटी का कहना है, की प्रशासन को गहनता से जांच करनी चाहिए जिससे गरीब जनता की कमाई की सुरक्षा हो सके।
सोसाईटी के एरिया मैनेजर विक्रम सिंह सजवाण का कहना है कि कलैक्शन कर्मियों की जांच कर सभी निवेशकों को न्याय दिया जाएगा। वहीं राजस्व उप.निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत का कहना है अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।