शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में नई सरकार बनने के बाद से ही पूर्व में सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसलों पर फेरबल किया गया| प्रदेश के नए मुखिया सीएम तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की कमान संभालते ही पूर्व सीएम के कई फैसलों को पलटने का काम किया| कई अधिकारियों औ कर्मचारियों के पदों में बदलाव किया गया| वहीं अब तीरथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिह रावत ने भी नए आदेश जारी किए हैं| श्रम मंत्री डा. हरक सिह रावत ने उत्तराखंड भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से पिछले साल हटाए गए 38 कर्मचारियों को फिर से बहाल करने के आदेश दिए हैं।

डा. हरक सिह रावत ने इस संबंध में सचिव श्रम को आदेश जारी कर दिए हैं कि त्रिवेंद्र सरकार के राज में बोर्ड से जिन कर्मचारियों को हटाया गया था, उन्हें उसी तिथि से बहाल कर दिया जाए, जब से उन्हें हटाया गया था। श्रम मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का पहला दायित्व लोगों को रोजगार देने पर होना चाहिए और इसी वजह से उन्होंने कर्मचारियों को फिर से बहाल करने के फैसले को मंजूरी दी है|