शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के हरिद्वार में कल से महाकुंभ की शुरूवात होने जा रही है| कुंभ को लेकर लगभग सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है| कुंभ में आने वाले श्रद्दालुओं की सुविधा के पुख्ता इंतजाम कि गए हैं| राज्य सरकार की कोशिश है कि कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए हर सुविधा की व्यवस्था की गई है| मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने वर्चुअल के जरिए हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र में भूमिगत केबलिंग परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी कार्यक्रम में मौजूद रहे|

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का क्रियान्वयन माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विजन के अनुरूप किया गया है और इस प्रक्रिया में स्थानीय व्यक्तियों के हितों को सर्वोपरि रखा गया है। सीएम ने कहा कि इस भूमिगत केबलिंग परियोजना के लोकार्पण से हरिद्वार के उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। सीएम के अलावा केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि हरिद्वार आस्था की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। हरिद्वार के विकास में हमें भी योगदान देने का मौका मिला, यह हमारा सौभाग्य है। यहां अंडरग्राउण्ड केबलिंग को और विस्तार देने के प्रयास किए जाएंगे|

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत हरिद्वार की विद्युत लाइनों को केबल के माध्यम से भूमिगत किए जाने के लिए भारत सरकार ने 388.49 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं भूमिगत केबलिंग का कार्य सफलतापूर्वक और समय पर पूर्ण कराने पर सराहना भी की। ।

सीएम ने कहा कि हरिद्वार करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की ओर से भारत का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आधुनिक और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण, वैज्ञानिक नवाचारों को प्रोत्साहित करने और मानव संसाधनों का विकास करने की दिशा में 75 सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।