शंखनाद INDIA/ देहरादून

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों को कोरोना के नियमों का पालन करवाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं| केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक कई राज्यों ने कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ा दी है| उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है  जिसे देखते हुए सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों पर अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। सरकार ने 12 राज्यों से आने वाले यात्रियों से उत्तराखंड आने के दौरान अपने साथ कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है। 1 अप्रेल से यह नियम लागू हो जाएगा|

उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों को उत्तराखंड आने से 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी| सरकार ने कहा है कि राज्य में आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बार्डर चेकपोस्ट पर कोरोना की रेंडम जांच की जाएगी। सभी को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी का अनुपालन करना होगा। सरकार ने जिन राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए यह नियम लागू किया है उनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ शामिल है|

हरिद्वार में एक अप्रैल से महाकुंभ मेला भी शुरू हो रहा है। जिसे देखते हुए भी सरकार ने नियमों में सख्ती अपनाई है| कुंभ में दूसरे राज्यों से हजारों की संक्या में श्रद्धालु कुंभ मेले में पहुंचेंगे| ऐसे में सरकार को कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है और इसी वजह से सरकार नो सभी के लिए कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने का डर ना रहे|  सरकार  ने बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कई कड़े नियम बनाए हैं जिसका पालन हर एक यात्री को करना होगा|