शंखनाद INDIA/नई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें एडिशन के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बनाया हैं। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे में चोट के कारण 5 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। श्रेयस को यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी। इसे देखते हुए, दिल्ली कैपिटल्स टीम मैनेजमेंट और कोच रिकी पॉन्टिंग ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का फैसला किया। माना जा रहा है, कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पंत की साहसिक और धुआंधार पारी को देखते हुए, उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।
23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल से ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। वो पिछले 6 साल से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं। भले ही उन्हें पहली बार कप्तानी मिली हो, लेकिन इससे पहले भी वो ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। दिल्ली की टीम में आर अश्विन, अजिक्य रहाणे, स्टीव स्थिम और शिखर धवन जैसे बेहरीन खिलाड़ी है। पंत को कप्तान बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने खुखी जाहिर की तो कुछ ने अन्य खिलाड़ियों से तुलना कर दी ।