शंखनाद INDIA/ हरिद्वार

1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर लगभग सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है| सरकार की तरफ से कुंभ में हर एक श्रद्धालुओँ की हर एक सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओँ को पूर्ण रूप से तैयार किया जा चुका है| सरकार ने कुंभ में आने वाले हर एक श्रद्धालु की सुविधा की जिम्मेदारी ली है| सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोरोना के सख्त नियम भी जारी किए है जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओँ को कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो| सरकार ने कुंंभ में आने वाले श्रद्धालुओँ को अपनी 72 घंटे पहले की कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने के निर्देश दिए हैं| कोरोना के निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी श्रद्धालु को मेले में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके| इसके अलावा सरकार ने कुंभ में आने वाले  सभी श्रद्धालुओं से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है|

कुंभ में आने के लिए श्रद्दालुओं की भीड़ उमड़ेगी जिसे देखते हुए सरकार ने पुलिस महकमें की सुविधा भी पूर्ण रूप से कर ली है|पुलिस ने भी अपनी तरफ से सारी तैयारियों को पूरा कर लिया है| कुंभ मेले को लेकर चल रही तैयारियों के बीच आज डीजीपी अशोक कुमार हरिद्वार पहुंचे| इस दौरान उनके साथ आईटीबीपी, बीएसएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम टीमें मौजूद रहीं|डीजीपी अशोक कुमार ने हरकी पैड़ी पर मेला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को कुंभ सुरक्षित, सकुशल और सफल बनाने की शपथ दिलाई। साथ ही किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशामी का सामना ना करना पड़े इसके लिए भी पुलिस महकमे को सचेत रहने को कहा|

डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस बल को अनुशासन और सेवा भाव से ड्यूटी करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कुंभ में आने वाले  श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं। साथ ही उनकी हर एक सुविधा और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाए| इसके अलावा डीजीपी ने मेला आइजी संजय गुंज्याल के साथ शाही स्नान पर्वों पर की जाने वाली सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की भी जानकारी ली।