शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश के दौरे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला| ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया| ममता बनर्जी ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है और पीएम बांग्लादेश गए हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं| यह पूरी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है| ममता बनर्जी ने कहा कि कभी-कभी वे कहते हैं कि ममता बांग्लादेश से लोगों को लेकर आई हैं  और घुसपैठ कराया है, लेकिन वह खुद वोट मार्केटिंग करने के लिए बांग्लादेशे चले गए|

ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के रैली में आए बांग्लादेश के एक्टर का वीजा कैंसल कर दिया गया था तो पीएम का वीजा और पासपोर्ट भी क्यों ना कैंसल कर दिया जाए। ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी एक रैली में बांग्लादेश के एक्टर आए थे, जिसे लेकर बीजेपी ने बांग्लादेश सरकार से इसकी शिकायत की थी|  भारत सरकार ने उसका वीजा कैंसल कर दिया। और अब जब प्रधानमंत्री बांग्लादेश में जाकर लोगों के सामने झूठी बात कर रहे हैं तो उनका वीजा पासपोर्ट भी क्यों ना कैंसल कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से इस मामले को लेकर शिकायत करूंगी|

दरअसल बांग्लादेश दौरे पर गए पीएम मोदी  ने आज ओरकांडी में मतुआ समुंदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी| उन्होंने मतुआ समुदाय के मंदिर के दर्शन किए और समुदाय के लोगों को संबोधित भी किया|