शंखनाद INDIA/ देहरादून
हरिद्वार में 1 अप्रैल से कुंभ की शुरूवात होने जा रही है| ऐसे में सरकार की तरफ से मेले को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने की कोशिशें जारी है| सरकार की तरफ से मेले में सभी व्यवस्थाओं को लेकर समय से पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं| जिसे लेकर अधिकारियों द्वारा समय समय पर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है जिससे कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो| इसके अलावा सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर भी सचेत है| सरकार ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई गाइडलाइन्स जारी की है| सरकार की तरफ से कुंभ में शामिल होने के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य किया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके| इसके अलावा सरकार ने कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की भी अपील की है|
महाकुंभ में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो इसके लिए आज कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मेला अधिकारी दीपक रावत के साथ ऋषिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने मेले को लेकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया| निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को समय से पहले मेले की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश जारी किए| मुख्य सचिव ने कहा कि मेले में किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की की परेशानी ना हो इसका खास खयाल रखा जाए और सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया जाए|मुख्य सचिव ने मेला अधिकारी दीपक रावत के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण किया| इस दौरान उनके साथ तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे| मुख्य सचिव ने कुंभ के दौरान कोविड-19 के नियमों पर भी सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए|