शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
मुंबई के एक माॅल में स्थित कोरोना अस्पाताल में आग लगने से नौ लोगों मौत हो गई है। मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित सनराइज मॉल में बने कोविड अस्पताल में 12 बजे के करीब आग लग गई थी। शुरुआत में इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर थी, लेकिन अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 9 तक पहुंच गया है। देर रात लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। अब भी फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की जा रही है। यहां 76 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए भर्ती थे।
दरअसल मॉल की तीसरी मंजिल पर अस्पताल चल रहा था। इस बीच यह भी कहना है, कि यहां कोविड-19 अस्पताल चलाने के लिए एनओसी नहीं ली गई थी। पुलिस उपायुक्त डीसीपी प्रशांत कदम के अनुसार, आग की लपटों को बुझाने के लिए करीब 22 फायर टेंडर अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में 76 कोरोना संक्रमित थे, जो एक मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है।