शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में 1 अप्रैल से हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है| इस दौरान हरिद्वार में देश विदेश से श्रद्धालुओं का तांता महाकुंभ के लिए पहुंच रहा है| महाकुंभ को लेकर सरकार की तरफ से सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओँ को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े| वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए भी कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओँ के लिए कई नियम बनाए गए है जिनका पालन करना हर श्रद्दालु की जिम्मेदारी होगी|
इस बार कुंभ को लेकर एक गाना बनाया गया जिसमें महाकुंभ की महत्वता को दर्शाया गया है| उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पूर्व सलाहकार रमेश भट्ट के गीत ‘हरिद्वार का कुंभ है आया’ गाने का विमोचन किया| इस गीत के बोल सतीश शर्मा ने लिखे हैं जबकि रमेश भट्ट ने अपने सुर दिए हैं। यह गाना हरिद्वार महाकुंभ के थीम सांग के रूप में बनाया गया है| जिसमें हरिद्वार की भव्यता और इसके महत्व को दर्शाया गया है| इस गीत में कुंभ के आयोजन की कथा और इतिहास के साथ संतों की भूमि हरिद्वार के महत्व को भी बताया गया है। इसे रियल लोकेशन पर साधु संतों के साथ फिल्माया गया है।