शंखनाद INDIA/  देहरादून

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| देश के की हिस्सों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है| उत्तराखंड में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है| प्रदेश में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है| उत्तराखंड में महाकुंभ भी शुरू होने वाला है साथ ही होली भी नजदीक है| इस दौरान भीड़ ज्यादा एकत्रित हो सकती है| जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं|

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने जिला प्रशासनों, विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार के संगठनों और अन्य हितधारकों से कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी रखने जैसे सभी उपायों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

मुख्य सचिव ने कहा कि संक्रमण में आई तेजी और आगामी त्योहार के साथ ही हरिद्वार में महाकुंभ के मददेनजर कोविड-19 से बचाव के दिशानिर्देशों का सख्त अनुपालन जरूरी है ताकि महामारी को नियंत्रित रखा जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों से भीड़ वाले इलाकों से बचने की अपील की है|