शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
महाराष्ट्र में 100 करोड़ की वसूली को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच बीजेपी ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार को सघेरने की कोशिश की है| महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है| देवेंद्र फडणवीस ने आज इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की| इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बड़ी पोस्ट पर अफसरों की तैनाती में रिश्वतखोरी चलती है| उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार के जिस अफसर ने रिश्वतखोरी का खुलासा किया उस अफसर पर सरकार द्वारा कार्रवाई कर दी गई|
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान इंटिलिजेंस कमीशन द्वारा एक रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था| हमने अपर मुख्य सचिव गृह से उचित अनुमति के बाद कुछ कॉल इंटरसेप्ट किए जो कुछ बड़े नामों का खुलासा करते हैं|इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र पुलिस में हाई लेवल की पोस्ट के लिए पैसे दिए जाते हैं| पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने मामले को लेकर केंद्रीय गृह सचिव से समय मांगा है और आज उनसे मेरा इस मामले को लेकर मुलाकात होगा| उन्होंने मामले को लेकर सीबीआई जांच कराने की बात कही है|
इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की ओर से कल राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर जो दावे किए गए हैं वो सभी झूठे हैं| शरद पवार ने कहा था कि 16 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक देशमुख घर में क्वारंटिन थ लेकिन सच यह है कि वह इस बीच चार्टर्ड प्लेन से नागपुर से मुंबई आए थे| जिसके सबूत भी मिले हैंउन्होंने कहा कि अब अनिल देशमुख को बचाने की पोल खुल चुकी है| शरद पवार जैसे राष्ट्रीय नेता को इस मामले में सही जानकारी नहीं दी गई है और उनसे मामले पर झूठ बुलवाया गया है|