शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यंमत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं| सीएम ने खुद को आइसोलेशन में रखा है| हांलाकि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने सरकारी कामकाज को जारी रखा है| सीएम ने अपने आवास में आइसोलेशन के दौरान ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए|

सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत  ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है| कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव आने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपना चेकअप कराया था जिसमें मुख्यमंत्री के फेफड़ों में मामूली इंफेक्शन की शिकायत मिली है| फिलहाल सीएम ने खुद को आइसोलेशन में रखा है साथ ही जो लोग उनके संपर्क में आएं हैं उनसे भी अपनी जांच कराने की अपील की है|

बता दें कि सोमवार को सीएम का दिल्ली दौरा भी था जिसे भी स्थगित कर दिया गया है| जानकारी के मुताबिक सीएम को दिल्ली दौरे में पीएम मोदी से मुलाकात से मुलाकात करनी थी| इसके अलावा सीएम को गृहमंत्री अमित शाह औऱ बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से भी मुलाकात करनी थी|