शंखनाद INDIA/देहरादून

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में सुराज व सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक की| इस दौरान सीएम रावत ने अधिकारियों के साथ कई जरूरी विषयों पर चर्चा की| सीएम ने अधिकारियों को आमजन से जुड़ी सरकारी सेवाएं समय से एवं गुणवत्ता पूर्वक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए| उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि सिटिजन सेंट्रिक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन किया जाए। इसके अलावा सीएम ने निर्देश जारी करते हुए अधिकारियों से कहा कि अनुभागों के निरीक्षण की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने से कार्य में पारदर्शिता आएगी। सीएम ने ई-ऑफिस, ई-कैबिनेट आदि का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके इसके लिए मंत्रीगणों के स्टाफ को भी ट्रेनिंग उपलब्ध कराने की बात कही| मुख्यमंत्री ने पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम करने के निर्देश जारी किए|

इसके अलावा सीएम ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्वीकृति के आदेश भी जारी किए। सीएम तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न सड़क मार्गों के सुधारीकरण की स्वीकृति के साथ ही जिला सहकारी बैंक की नई शाखाएं खोलने के लिए अनुपूरक माध्यम से 4 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की।