शंखनाद INDIA/नई दिल्ली

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। ममता बनर्जी ने कहा, “हम पहले अपना घोषणापत्र जारी करने वाले थे, लेकिन मेरी स्वास्थ्य स्थिति के कारण इसमें समय लगा। हम मां, माटी, मानुष को धन्यवाद देते हुए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं।” टीएमसी के घोषण पत्र मे कहा गया है, कि सभी धर्मो का ध्यान रखा जाएगा और बंगाल के लोगो के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जाएगी। इसके साथ ही घोषण पत्र मे कहा, कि तृणमूल कांग्रेस  सरकार ने बंगाल के लोगों को रोजगार दिया। और अगर हमारी सरकार आती है तो हम बंगाल में बेरोजगारी आधी कर देंगे। पार्टी ने बंगाल की जनता को एक साल में 5 लाख रोजगार के अवसर देने का भी वादा किया है  और कहा हम बंगाल में 10 लाख MSME यूनिट स्थापित करेंगे

ममता बनर्जी ने बंगाल की जनता से दुआरे योजना के तहत राशन पहुंचाने का वादा किया, और कहा, कि हमारी सरकार हर घर तक राशन पहुंचाने का काम करेंगी। वहीं सरकार ने किसानों को वार्षिक वित्तीय सहायता 10 हजार रूपये देने का वादा किया है।  टीएमसी के घोषण पत्र में कहा गया विधवा पेंशन बढाकर  एक हजार रूपये करेंगे। साथ ही राज्य में कम आय वाले लोगों को 1 हजार रूपये भत्ता भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने छात्रों को साइकिल दी है, और आगे भी देगें।  सरकार छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड व टैबलैट की व्यवस्था भी करेंगी।