शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के नए सीएम चुने गए तीरथ सिंह रावत ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की| इस दौरान कार्यवाहक मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल भी मौजूद रहे| इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने राज्यपाल को नया सीएम चुने जाने की जानकारी दी| शाम 4 बजे राजभवन में शपथग्रहण समारोह रखा गया है जहां तीरथ सिंह रावत नए सीएम पद की शपथ लेंगे|

तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री चुने जाने पर बीजेपी हाईकमान का आभार जताया| इस खास मौके पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे उत्तराखंड के सीएम के रूप में चुना जाएगा|  उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है,उसे अच्छे से निभाऊंगा और प्रदेश के बेहतरी के लिए काम करूंगा| इसके अलावा तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझे अटल जी से प्रेरणा मिली और तभी मैंने बीजेपी ज्वाइन की| वहीं तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री चुने जाने पर कार्यवाहक मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें बधाई दी|