उत्तरकाशी। उत्तराखंड के यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के समीप शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विकासनगर से 27 स्कूली बच्चों को धार्मिक स्थल लाखामंडल दर्शन के लिए ले जा रही बस पर अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर और चट्टानी मलबा आ गिरा। हादसे के दौरान एक बड़ा बोल्डर बस का शीशा तोड़ते हुए अंदर जा घुसा, जिससे बस में बैठे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना बस संख्या UK07PA 0039 के साथ हुई। बताया जा रहा है कि डामटा क्षेत्र में इन दिनों राजमार्ग चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान पहाड़ी से ढीला हुआ चट्टानी मलबा अचानक सड़क पर गुजर रही बस के ऊपर गिर पड़ा। मलबा इतना अधिक था कि बस के सामने का शीशा टूट गया और पत्थर अंदर तक पहुंच गया।
गनीमत रही कि बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को तुरंत नियंत्रित कर सड़क किनारे रोक दिया। यदि चालक समय पर बस न संभालता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों को हमेशा जोखिम रहता है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है।
वहीं, थानाध्यक्ष पुरोला दीपक कठैत ने बताया कि इस घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस के माध्यम से लाखामंडल दर्शन के लिए भेज दिया गया है।
