नोएडा। नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत के बाद सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि समय पर बचाव न मिलने के कारण युवक की जान चली गई। पार्टी ने इसे “दुर्घटना नहीं, सिस्टम की हत्या” करार दिया है।

घटना नोएडा के एक पॉश इलाके की बताई जा रही है, जहां बारिश के बाद पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में युवराज की कार गिर गई। यह गड्ढा कथित तौर पर एक बिल्डर द्वारा खुदवाया गया था, जिसमें बरसात का पानी भर गया था।

कांग्रेस का आरोप है कि हादसे के बाद युवराज किसी तरह कार की छत पर पहुंच गया और अपने पिता को फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन आवश्यक उपकरणों के अभाव में युवक को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका।

कांग्रेस ने दावा किया कि करीब दो घंटे तक युवराज मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन बचाव दल मूकदर्शक बने रहे। ठंडे पानी और समय पर सहायता न मिलने से अंततः युवक ने दम तोड़ दिया। पार्टी ने सवाल उठाया कि जब बचाव टीमें मौके पर थीं, तो उनके पास रेस्क्यू के लिए जरूरी संसाधन क्यों नहीं थे।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, प्रशासन की ओर से घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं।