उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपित और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कस्टोडियल डेथ मामले में सजा निलंबन के लिए दायर उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। यह मामला उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में हुई मौत से जुड़ा है, जिसमें सेंगर को दोषी ठहराया गया था। इसी सजा के चलते वह जेल से बाहर नहीं आ पा रहे थे।

सेंगर की ओर से सजा निलंबन की मांग की गई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद सेंगर की जेल से रिहाई की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रहने की संभावना है।