रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के चंद्रापुरी क्षेत्र अंतर्गत गबनीगांव में बीती रात भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग लगने की घटना रात्रि करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर सुबह के समय ही पूरी तरह काबू पाया जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग गबनीगांव स्थित निर्माणाधीन हाट पुल के समीप बैशाख सिंह नेगी के तीन मंजिला ‘नेगी जनरल स्टोर’ में लगी। यह स्थान चंद्रापुरी से लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आग की चपेट में आने से जनरल स्टोर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा दुकान के पास खड़े दो वाहन भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया गया। इस दौरान रिन्यू जल ऊर्जा कुंड के कर्मचारियों ने भी जल आपूर्ति के लिए वाहनों के माध्यम से सहयोग प्रदान किया, जिससे आग बुझाने में मदद मिली।

आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित व्यापारी को उचित सहायता प्रदान करने की मांग की है।