पीलीभीत। पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में धनाराघाट पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। शारदा नदी में नहाने गए दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। उन्हें बचाने के प्रयास में नदी में कूदे एक युवक की भी जान चली गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई और घाट पर चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार, गांव चंदिया हजारा निवासी सुशांत का 14 वर्षीय पुत्र सुमित अपने दोस्त सौरभ (15 वर्ष), पुत्र निताई के साथ मौनी अमावस्या के अवसर पर रविवार दोपहर धनाराघाट पहुंचा था। दोनों किशोर नदी में नहाने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक, हाल ही में कराए गए चैनलाइजेशन कार्य के दौरान नदी में गहरे गड्ढे बन गए थे। नहाते समय दोनों किशोर अनजाने में इन्हीं गहरे गड्ढों में चले गए और डूबने लगे।

किशोरों को डूबता देख घाट पर मौजूद केशव प्रसाद ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह किशोरों को बचाने में असफल रहा और स्वयं भी गहराई में समा गया। घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।