नैनीताल। रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज स्थित गूलर सिद्ध के जंगल में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। देर रात जंगल में गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

अभियान के दौरान जंगल से युवक का सिर बरामद कर लिया गया है, जबकि धड़ की तलाश अभी जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान एक विक्षिप्त युवक के रूप में की जा रही है, जो देर रात जंगल की ओर चला गया था।

वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और स्थानीय लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि वन विभाग बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।