देहरादून। देहरादून में बीते एक सप्ताह के भीतर सरेआम गुंडागर्दी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट, हमले और उत्पीड़न की घटनाओं से आम नागरिकों में भय का माहौल है, जबकि पुलिस अब तक अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

बृहस्पतिवार को धर्मपुर क्षेत्र में कार सवार युवकों ने एक स्कूटी चालक को बेरहमी से पीटा। नेहरू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज हुआ है। वहीं पटेलनगर थाना क्षेत्र में कारगी चौक के पास बदमाशों ने कुछ युवकों को बीच सड़क पीटा और उनकी कार में तोड़फोड़ की। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावरों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। अस्पताल से लौटते समय बदमाशों ने दोबारा हमला कर मेडिकल दस्तावेज फाड़ दिए।

इसके अलावा तिलक रोड पर नौ वर्षीय बच्ची से छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं और नौ टांके लगे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

इसी सप्ताह पथरीबाग में घर में घुसकर दंपति पर हमला, कांवली रोड में मारपीट और नेहरू कॉलोनी में चोरी के आरोपी को खंभे से बांधकर पीटने की घटनाएं भी सामने आईं।

लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।