हल्द्वानी। शहर में बुजुर्ग से मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवाबी रोड, मल्ला गोरखपुर निवासी 65 वर्षीय दीप चन्द्र पन्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात करीब 10 बजे वह स्टेट बैंक रोड से बरसाती नहर मार्ग होते हुए पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और फोन करने के बहाने मोबाइल मांगने लगे। मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उन पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने बुजुर्ग को सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिससे उनके हाथ की उंगली, अंगूठे, कान और सिर में गंभीर चोटें आईं। हमलावर उनके हाथ से सोने की अंगूठी, जेब से 7,800 रुपये नकद और जरूरी दस्तावेजों से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए। जाते समय आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
