हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के ग्राम बांसवाली में हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों और झोपड़ियों को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार बीती रात अचानक हाथियों का दल गांव में घुस आया और खेतों में खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया। खेतों के पास बनी झोपड़ियां भी हाथियों की चपेट में आकर टूट गईं।

घटना के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। किसानों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ितों का कहना है कि हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से राहत दिलाने और नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।