हल्द्वानी निवासी एक युवक और उसके दोस्त की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दोनों के शव दिल्ली के मंडावली रेलवे स्टेशन के पास मिले हैं। शरीर पर चोट के निशान पाए जाने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है।

मृतक की पहचान हल्द्वानी के वैलेजली लॉज निवासी 32 वर्षीय रवि गुप्ता और उनके दोस्त 24 वर्षीय गोलू शर्मा के रूप में हुई है। रवि की शादी 10 वर्ष पूर्व दिल्ली के मंडावली निवासी अंजलि से हुई थी। बीते कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की महिला हेल्पलाइन में दर्ज थी। इसी मामले में सुलह के लिए रवि को 5 जनवरी को दिल्ली बुलाया गया था। वह अपने दोस्त गोलू और 8 वर्षीय बेटे अभिमन्यु के साथ दिल्ली गया था। बेटे को ससुराल छोड़ने के बाद रवि हेल्पलाइन कार्यालय गया, लेकिन इसके बाद दोनों युवक लापता हो गए।

परिजनों के अनुसार 7 जनवरी को हल्द्वानी पुलिस ने रवि का शव मिलने की सूचना दी, जबकि शव 5 जनवरी को ही बरामद हो चुका था। आरोप है कि आधार और पैन कार्ड मिलने के बावजूद परिजनों को समय पर सूचना नहीं दी गई। वहीं 6 जनवरी को गोलू शर्मा का शव भी उसी इलाके से मिला।

रवि के पिता ओमकार गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे और उसके दोस्त की हत्या की गई है। मृतक की पत्नी अंजलि ने भी हत्या की आशंका जताई है। परिजन दिल्ली पुलिस को तहरीर देकर निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।