हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे लगी अस्थायी दुकानों (खोखों) में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग अपनी-अपनी दुकानों और घरों से बाहर निकल आए और तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उसे काबू में करने में दमकल कर्मियों को कई घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा आसपास की कई और दुकानें और भवन इसकी चपेट में आ सकते थे। हालांकि तब तक चार अस्थायी दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं।

आग की चपेट में आने से दुकानों में रखा सामान, नकदी, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई, जिससे प्रभावित व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए राहत कार्यों में सहयोग किया।

फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। फायर सर्विस ऑफिसर (एफएसओ) बीरबल सिंह ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।