रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज से एक बेहद दर्दनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है। ढेला रेंज के अंतर्गत सांवल्दे गांव की रहने वाली एक महिला की जंगल में टाइगर के हमले में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी घात लगाए बैठे टाइगर ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और वन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को जंगल से बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में टाइगर की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए। महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने तथा टाइगर की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। टाइगर की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं और प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही, ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में अकेले न जाने की अपील की गई है। उच्च अधिकारियों को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
