चमोली। चमोली जिले के ज्योर्तिमठ क्षेत्र में औली रोड के समीप स्थित सेना कैंप में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही सेना के जवानों के साथ-साथ फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर आग लगी, वह सेना का स्टोर बताया जा रहा है, जहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। इसके अलावा आसपास खेतों में फैली सूखी घास ने भी आग को तेजी से फैलने में मदद की। तेज हवा चलने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और बड़े क्षेत्र में फैल गई, जिससे आग पर काबू पाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया।

आग की लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई। एहतियातन आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया गया और गैर-जरूरी आवाजाही पर रोक लगाई गई। सेना के जवान और फायर सर्विस कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे रहे। पानी के साथ-साथ अन्य अग्निशमन उपकरणों का भी इस्तेमाल किया गया।

काफी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे आग पर काबू पाने की कोशिशें सफल होती नजर आ रही हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन बाद में किया जाएगा।