हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल पुत्र दीपक भदौरिया, निवासी खड़खड़ी क्षेत्र के रूप में हुई है। साहिल बीते 26 दिसंबर से लापता था और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
परिजनों के अनुसार साहिल 26 दिसंबर को किसी काम से ज्वालापुर गया था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि साहिल को आखिरी बार लाल पुल के पास देखा गया था। जब काफी देर तक उसका कोई सुराग नहीं मिला तो अगले दिन, 27 दिसंबर को ज्वालापुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मंगलवार को साहिल का शव गंगनहर के किनारे मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव मिलने से आक्रोशित परिजन देर रात शव को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने खड़खड़ी क्षेत्र के कुछ युवकों पर साहिल की हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
